सोनभद्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा गांव में शुक्रवार शाम को कुएं में गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों कुएं के पास खेल रही थीं और पैर फिसलने से दोनों कुंए में गिर गईं. कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि कुसुम्हा गांव में एक व्यक्ति के यहां 12 दिन पूर्व लऊवा चेरूई गांव से आठ मजदूर सपरिवार धान काटने आए थे जिनमें से एक परिवार घर लौट गया था जबकि सात परिवार के मजदूर शुक्रवार को दोपहर बाद धान काट रहे थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मज़दूर रामाशंकर की दो मासूम बेटियां सीमा (11) और सुषमा (6) पास में ही स्थित कुएं के समीप खेल रही थीं तथा खेलते-खेलते दोनों कुएं के पास चली गईं और पैर फिसलने से कुएं में गिरकर डूब गईं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.