केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा – 2014 में MBBS की सीट 53,000 थी जो अब 96,000 हो गई है और PG सीट 31,000 थी अब ये 63,000 है, मेडिकल कॉलेज भी आज डबल हुए हैं। देश में शिक्षा की शक्ति बढ़ती जा रही है, सभी लोगों को शिक्षा में अवसर मिले इसके लिए जो प्रयास किए गए हैं उसकी सराहना हो रही है. 2014 के बाद से शिक्षा क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं। सभी राज्यों में नई शिक्षा नीति की सराहना हो रही है। कोरोना के दौरान शिक्षा रुके नहीं इसलिए कई पहल किए गए। स्कूलों में साढ़े 4 लाख से अधिक शौचालय बनने से बेटियों का ड्रॉप आउट 70% से 13% हो गया.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा – 2014 में MBBS की सीट 53,000 थी,अब 96,000 और PG सीट 31,000 थी अब ये 63,000 है
December 15, 2022 2:38 pm