केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो आने के बाद निशाना साधा है. सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के एक कथित वीडियो में रेस्टोरेंट का खाना खाते दिख रहे हैं. मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि जो लोग दूसरों को कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वालों का चरित्र उजागर हो गया. उन्हें बढ़िया खाना परोसा जा रहा है, मसाज मिल रही है. क्या ये लग्जरी रिजॉर्ट है? उन्होंने यह भी कहा कि यह साफतौर पर लाभ के पद का मामला है. जेल दिल्ली प्रशासन की ओर से संभाला जा रहा है. इसलिए वे आगे भी अधिकारियों का शोषण करते रहेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.