उत्तराखंड: डिविजनल कमिश्नर ने कहा- जोशीमठ की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं – उत्तराखंड के गढ़वाल डिवीजन के डिविजनल कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि हम जोशीमठ की स्थिति का निरीक्षण कर उसका उपाय करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. कुछ क्षेत्रों में नीचे से पानी आने की वजह से दरारें आई हैं. मकानों और सड़कों पर जो दरारें आई हैं, उनका आकलन किया जा रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.