Bharat Express

सांसद-विधायकों के खिलाफ अपराधिक मुकदमों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में विजय हंसारिया ने अनुपूरक रिपोर्ट दाखिल की

सांसद और विधायकों के खिलाफ अपराधिक मुकदमों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में एमाइकस क्यूरे विजय हंसारिया ने आज अनुपूरक रिपोर्ट दाखिल की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सांसदों-विधायकों के खिलाफ मामलों की संख्या तेजी बढ़ रही है. दिसंबर, 2018 में यह आंकड़ा 4122 था, जो दिसंबर 2021 में 4974 और नवंबर 2022 में बढ़कर 5097 हो गया. इनमें राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के कुल लंबित मामलों के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read