Bharat Express

Budget 2025 में बड़ा धमाका: प्रीमियम बाइक्स की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, अब सस्ती होंगी Harley-Davidson और Ducati

आयात शुल्क में कमी से भारत में सुपरबाइक्स की कीमतों में बड़ी कटौती होगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अब प्रीमियम मोटरसाइकिल खरीदने का सपना पूरा कर सकेंगे.

Super Bike

सांकेतिक फोटो (Pixabay)

Big bang in Budget 2025: अगर आप एक नई सुपरबाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन समय है. भारत सरकार ने बजट 2025 में प्रीमियम मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क (Import Duty) में कटौती करने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले से हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson), डुकाटी (Ducati) जैसी हाई-एंड बाइक्स अब और सस्ती हो जाएंगी. खासकर हाई-कैपेसिटी मोटरसाइकिलों की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिलेगी.

हार्ले-डेविडसन पर लगने वाला टैरिफ (आयात शुल्क) भारत और अमेरिका के बीच वर्षों से विवाद का विषय रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी इस मुद्दे को कई बार उठाया था और भारत से टैरिफ में कटौती (Tariff cuts) की मांग की थी. इस बार के बजट में सरकार के इस फैसले से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में सुधार आने की उम्मीद है.

आयात शुल्क में की गई कटौती के बाद कितनी सस्ती होंगी Premium Bikes ?

  • 1,600cc तक की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क 50% से घटाकर 40% कर दिया गया है.
  • 1,600cc से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर टैरिफ 50% से घटाकर 30% कर दिया गया है.
  • सेमी-नॉक्ड डाउन (SKD) किट्स पर शुल्क 25% से घटाकर 20% किया गया है.
  • पूरी तरह से नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 10% कर दी गई है.

बाइक्स की कीमतों में होगी भारी गिरावट

सरकार के इस फैसले के बाद भारत में इम्पोर्टेड बाइक्स की कीमतों में बड़ी कमी देखने को मिलेगी. हार्ले-डेविडसन, डुकाटी, BMW, ट्रायम्फ (Triumph), होंडा (Honda) और कावासाकी (Kawasaki) जैसी कंपनियों की हाई-एंड बाइक्स अब ज्यादा किफायती हो जाएंगी. ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे प्रीमियम बाइक्स की डिमांड में तेजी से इजाफा होगा.

ट्रंप की ‘पारस्परिक कर’ की धमकी के बीच लिया गया फैसला

भारत सरकार का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर भी पारस्परिक कर (Reciprocal Tax) लगाने की चेतावनी दी है जो अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैरिफ लगाते हैं. दिसंबर 2024 में ट्रंप ने कहा था कि भारत में इम्पोर्ट टैक्स बहुत अधिक है और अगर ऐसा जारी रहा तो अमेरिका भी जवाबी कर लगाएगा.


इसे भी पढ़ें-  Budget 2025: स्वच्छ ऊर्जा, नवीकरणीय प्रौद्योगिकियों और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं, भारत के ऊर्जा क्षेत्र में नया अध्याय


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read