Bharat Express

SoftBank में फिर होगी छंटनी , 30% कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी

सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (SoftBank Group Corp) एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है और इस राउंड में विजन फंड (Vision Fund) में छंटनी की जाएगी.

SoftBank

दुनियाभर की कंपनियों में छंटनी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब ख़बर ये है की SoftBank के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है. आपको बता दें की सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (SoftBank Group Corp) एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है और इस राउंड में विजन फंड (Vision Fund) में छंटनी की जाएगी. इस छंटनी की घोषणा अगले दो हफ्तों में की जाएगी और इसमें 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की संभावना है जिसमें अमेरिकी कर्मचारी भी शमिल हैं. बता दें की SoftBank में यह छंटनी लागत में कटौती के लिए की जाएगी. ग्रुप में इससे पहले भी छंटनी की जा चुकी है.

 

यह भी पढ़ें: MRF के शेयर ने रचा इतिहास, बना देश का पहला लखटकिया शेयर

विजन फंड: निवेश में हुआ घाटा

 

आपको बता दें की एक रिपोर्ट के मुताबिक विजन फंड यूनिट को निवेश में भारी घाटा हुआ है. कंपनी में मार्च 2023 तिमाही के अंत में 349 कर्मचारी कार्यरत हैं.

 

यह भी पढ़ें: Comrade Appliances के शेयरों की मार्केट में शानदार एंट्री, 61% लिस्टिंग गेन से निवेशकों में खुशी

क्या है SoftBank?

 

जनकारी के लिए बता दें की SoftBank को मशहूर एप टिकटॉक के ओनर बाइटडांस और फिनटेक की दिग्गज कंपनी Klarna जैसी टेक कंपनियों में निवेशक के रुप में जाना जाता है. हाल ही में कंपनी की वैल्यूएशन में ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी और अमेरिका-चीन के तनाव के कारण गिरावट दर्ज की गई थी.

 

31 मार्च को समाप्त होने वाले वर्ष में SoftBank ग्रुप ने 970 बिलियन येन का वार्षिक नेट लॉस दर्ज किया. इसने अपनी हिस्सेदारी को अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड से बेचकर विजन फंड यूनिट में निवेश के नुकसान को कम किया। रिपोर्ट की माने तो मार्च के अंत में विजन फंड का पोर्टफोलियो 31 अरब डॉलर था जबकि इसकी अधिग्रहण लागत 49.9 अरब डॉलर थी.

Also Read