Bharat Express

एप्पल भारत में स्थानीयकृत अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में लाएगा एप्पल इंटेलिजेंस, सीईओ टिम कुक ने की पुष्टि

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने घोषणा की है कि कंपनी अप्रैल में भारतीय बाजार में स्थानीयकृत अंग्रेजी के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में एप्पल इंटेलिजेंस पेश करेगी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों की भी घोषणा की.

Apple CEO Tim Cook

टिम कुक, सीईओ, एप्पल

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने घोषणा की है कि कंपनी अप्रैल में भारतीय बाजार में स्थानीयकृत अंग्रेजी के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में एप्पल इंटेलिजेंस पेश करेगी. यह घोषणा उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद की. इस तिमाही में एप्पल का राजस्व 124.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 4% अधिक है.

टिम कुक ने कहा, “हम एप्पल इंटेलिजेंस को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. अप्रैल में, इसे फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और सरलीकृत चीनी भाषा में भी पेश किया जाएगा. साथ ही, भारत और सिंगापुर में इसे स्थानीयकृत अंग्रेजी में उपलब्ध कराया जाएगा.”

iPhone की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि

कुक ने यह भी बताया कि दुनियाभर में iPhone का उपयोग बढ़ा है. उन्होंने कहा, “हर क्षेत्र में iPhone के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. अपग्रेड करने वाले यूजर्स की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.”

कैंटर के एक हालिया सर्वे के मुताबिक, दिसंबर तिमाही के दौरान अमेरिका, चीन, भारत, यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जापान में iPhone सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा.

एप्पल के नए सीएफओ, केवन पारेख ने भारत में कंपनी के उत्पादों की बढ़ती मांग का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो ने अपने कर्मचारियों के लिए हजारों मैकबुक खरीदे हैं.

भारत बना एप्पल के लिए अहम बाजार

टिम कुक ने भारत को एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बताया. उन्होंने कहा, “हमारे कई उभरते बाजारों में शानदार नतीजे आए हैं. खासतौर पर भारत में, जहां दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री हुई है. हम वहां चार नए एप्पल स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं.”

उन्होंने यह भी बताया कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और पीसी व टैबलेट के मामले में तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. उन्होंने कहा, “हमारी बाजार हिस्सेदारी अभी बहुत कम है, लेकिन आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं.”


ये भी पढ़ें- 100% FDI से भारतीय बीमा उद्योग को कैसे होगा लाभ?


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read