Bharat Express

लेंडर्स का BYJU’S पर पलटवार, मुकदमे को बताया कर्ज से बचने की कोशिश

इंवेस्टर्स का कहना है कि वो लगातार पिछले 9 महीनों से बायजूज के साथ मिलकर लगातार काम करने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

BYJU’S LOAN DISPUTE : BYJU’S ने बीते सप्ताह अपने लेंडर्स पर अमेरिकी अदालत में केस कर दिया था. अब एडटेक स्टार्टअप कंपनी के लेंडर्स ने बायजूज के खिलाफ एक बयान जारी किया है. लेंडर्स ने बायजूज के कदम को बेबुनियाद बताया है. लेंडर्स का कहना है कि बायजूज ने सिर्फ कर्ज से बचने के लिए मुकदमें को हथियार के तौर पर इस्तमल किया है. आपको बता दें कि बयान जारी करने वाले लेंडर्स में 21 ग्लोबल इंवेस्टर्स है जिनके पास बायजूज के 120 करोड़ डॉलर के कर्ज का 85 फीसदी हिस्से का हक है.

इंवेस्टर्स का कहना है कि वो लगातार पिछले 9 महीनों से बायजूज के साथ मिलकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि कंपनी को डिफॉल्ट होने से बचाया जा सके लेकिन एडटेक स्टार्टअप जानबूझकर डिफॉल्ट की कंडीशन में बने रहें. लेंडर्स ग्रुप का कहना है उनके पास हर वो अधिकार है जिसके आधार पर वो क्रेडिट एग्रीमेंट को लागू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Go Frist ने इनसॉल्वेंसी के नाम पर किया है फ्रॉड? NCLT ने मंजूर की Delhivery की याचिका

BYJU’S ने लोन पे करने से किय़ा इंकार-

आपको बता दें कि बीते सप्ताह बायजूज को अपने कर्ज में $40 मिलियन का रीपेमेंट करना था. स्टार्टअप कंपनी ने कर्ज की किश्त देने से इंकार कर दिया है और उसी वक्त उनको द्वारा लेंडर्स के खिलाफ मुकदमा करने की बात सामने आई थी. इसी सिलसिले में अब लेंडर्स ने अपनी तरफ से बायजूज पर हल्ला बोला है.

क्या है पूरा मामला –

बायजूज एडटेक कंपनी ने नवंबर 2021 में 120 करोड़ डॉलर का टर्म लोन बी लिया था. लेकिन इस साल मई में डर्स ने उनपर ये कहते हुए केस कर कर दिया कि बायजूज ने उनसे 50 करोड़ डॉलर के लोन की बात छिपाई है. हालांकि बायजूज ने आरोपों से इंकार किया और आखिरकार अब एडटेक स्टार्टअप ने न्यूयार्क कोर्ट में लेंडर्स के खिलाफ केस किया है. बायजूज ने कर्ज पे करने से मना कर दिया क्योंकि उनका कहना है कि ये पूरी तरह से विवादित है और अब मामला कोर्ट में है.

Bharat Express Live

Also Read