Bharat Express

Delhi Metro Phase-4: पहली ‘मेक इन इंडिया’ मेट्रो ट्रेन पहुंची दिल्ली, यात्रियों के लिए जुड़ेगा 86 किमी का नया नेटवर्क

यह पूरी परियोजना भारत की “मेक इन इंडिया” पहल को बढ़ावा देती है. यह न केवल भारतीय उत्पादन क्षमता को मजबूत करती हैं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान करती हैं.

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के लिए पहला मेट्रो ट्रेन सेट दिल्ली पहुंचा

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण (Phase-4) के तहत पहली मेट्रो ट्रेन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची. यह मेट्रो दिल्ली के यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आएगी. इस उपलब्धि के साथ मेट्रो फेज-4 का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अधिकारियों के अनुसार, फेज-4 पूरा होने के बाद राजधानी में कनेक्टिविटी बेहतर होगी. साथ ही, यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

छह कोच वाली ट्रेन का होगा परीक्षण

नई मेट्रो ट्रेन में छह कोच हैं. इन कोचों का परीक्षण और प्रमाणन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें निर्धारित रूट पर चलाया जाएगा. DMRC के अनुसार, फेज-4 के लिए कुल 312 मेट्रो कोच प्राप्त किए जाएंगे. इन कोचों से 52 मेट्रो ट्रेनों का निर्माण होगा, जो प्राथमिक कॉरिडोर पर संचालित होंगी.

नई मेट्रो ट्रेनें 95 किमी प्रति घंटे तक की सुरक्षित गति से चलने में सक्षम हैं. ये ट्रेनें ड्राइवरलेस तकनीक के साथ बनाई गई हैं, जो यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी.

फेज-4 के तहत 86 किमी नए मेट्रो रूट

DMRC के अधिकारियों ने बताया कि फेज-4 के तहत 86 किलोमीटर लंबे पांच नए मेट्रो रूट जोड़े जाएंगे. इनमें से तीन रूटों का निर्माण जारी है, जबकि दो अन्य रूट अभी प्री-टेंडरिंग चरण में हैं.

दिल्ली मेट्रो फिलहाल 392.4 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर चल रही है, जिसमें 288 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इसमें एक्वा लाइन कॉरिडोर और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शामिल है. दिल्ली मेट्रो के पास 350 ट्रेनें हैं, जो चार, छह और आठ कोच के साथ ब्रॉड गेज और स्टैंडर्ड गेज ट्रैक्स पर चलती हैं.

यह पूरी परियोजना भारत की “मेक इन इंडिया” पहल को बढ़ावा देती है. नई मेट्रो ट्रेनें भारत में ही निर्मित हैं. यह न केवल भारतीय उत्पादन क्षमता को मजबूत करती हैं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान करती हैं.


ये भी पढ़ें- Luxury House Project में Emaar India 1000 करोड़ रुपये करेगा निवेश, ₹2,500 करोड़ की बिक्री का लक्ष्य


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read