Bharat Express

अब टीना अंबानी पर गिरी ईडी की गाज, मुंबई में हो रही पूछताछ

ईडी ने सोमवार को अनिल अंबानी से पूछताछ की थी. ये पूछताछ पूरे 9 घंटे तक चली. जबकि टीना अंबानी को मंगलवार को ईडी दफ्तर बुलाया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Tina ambani ED Enquiry: मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है.  मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल के बाद अब अनिल की पत्नी और गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस टीना अंबानी से प्रवर्तन निदेशालय मुंबई के दफ्तर में पूछ ताछ कर रहा है. टीना अंबानी के पति अनिल के सितारे  सालों से गर्दिश में चल रहे हैं. कभी दुनियाभार के रईसों में शानिल होने वाले छोटे अंबानी की कई कंपनियां दिवालिया हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-सरकार ने कैंसिल की पवनहंस विनिवेश प्रक्रिया, तीसरी बार हो रही थी बेचने की कोशिश

अनिल अंबानी से 9 घंटे चली पूछताछ – 

ईडी ने सोमवार को अनिल अंबानी से पूछताछ की थी. ये पूछताछ पूरे 9 घंटे तक चली. जबकि टीना अंबानी को मंगलवार को ईडी दफ्तर बुलाया गया था. टीना 10 बजे सुबह ईडी ऑफिस पहुंच गई थी. मालूम हो कि ईडी इन दोनो से विदेशी मुद्रा से जुड़े कानूनों fema और FERA के उल्लंघन के एक मामले में पूछताछ कर रही है. ईडी अंबानी से 814 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि ये गड़बड़ी दो स्विस बैंक अकाउंट के जरिए की गई.

ये भी पढ़ें-आसमान छू रहे टमाटर के भाव ने जनता को किया बेहाल

दरअसल अगस्त 2022 में आयकर विभाग को दो स्विस बैंक अकाउंट में 814 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनक्लेम्ड राशि का पता चला. जिसमें 420 करोड़ रुपये की कर चोरी की बात बी सामने आई. इसी सिलसिले में तब आयकर विभाग ने अनिल अंबानी को नोटिस जारी किया था. हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंबानी परिवार को बाद में अंतरिम राहत दे दी थी, लेकिन एक बार फिर से ईडी ने अंबानी दंपति को पूछाताछ के लिए तलब किया है.

Bharat Express Live

Also Read