Bharat Express

एलन मस्क ने X को बेचा, क्या xAI के साथ मिलकर बदल जाएगा सोशल मीडिया का भविष्य?

एलन मस्क ने घोषणा की है कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) को अपनी AI कंपनी xAI को 33 बिलियन डॉलर में बेच दिया है.

Elon Musk

xAI and X Merger: बिजनेसमैन और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट एक्स (X) को अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑल-स्टॉक सौदे में बेच दिया है.

मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और इसके बाद इसका नाम बदलकर एक्स (X) कर दिया था. इस नए सौदे को लेकर मस्क ने कहा कि xAI की उन्नत एआई तकनीक और एक्स की व्यापक पहुंच मिलकर अपार संभावनाएं खोलेगी.

xAI और एक्स का विलय

मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस डील से xAI का मूल्य 80 बिलियन डॉलर और एक्स का मूल्य 33 बिलियन डॉलर हो गया है. दोनों कंपनियां निजी स्वामित्व वाली हैं, इसलिए उनके वित्तीय विवरण सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे.

मस्क ने यह भी बताया कि xAI और एक्स का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है और दोनों कंपनियां मिलकर वैश्विक स्तर पर स्मार्ट और सार्थक अनुभव पैदा करेंगी, जिससे सत्य की खोज और ज्ञान को बढ़ावा मिलेगा.

Grok AI चैटबॉट का शानदार प्रदर्शन

एलन मस्क ने हाल ही में xAI के नए AI चैटबॉट Grok को पेश किया था. यह चैटबॉट न केवल एक्स पर यूज किया जा सकता है, बल्कि इसके ऐप को भी डाउनलोड किया जा सकता है. Grok ऐप ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप का रिकॉर्ड बना लिया है. इसने TikTok और ChatGPT जैसे लोकप्रिय ऐप्स को पीछे छोड़ते हुए टॉप-फ्री कैटेगरी में नंबर-1 पर अपनी जगह बनाई.

नवीनतम प्रौद्योगिकी और भविष्य की दिशा

एलन मस्क के अनुसार, xAI और एक्स का विलय एआई और सोशल मीडिया के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उनके मुताबिक, इस विलय से उपयोगकर्ताओं को बेहतर और अधिक सार्थक अनुभव मिलेगा, जो ज्ञान और सत्य की खोज को प्राथमिकता देगा.


इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने PM मोदी को बताया ‘महान मित्र’ और ‘बहुत स्मार्ट व्यक्ति’, भारत-अमेरिका संबंधों पर जताया विश्वास


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read