Bharat Express

Fixed Deposit: मैच्योरिटी से पहले तुड़वाते हैं FD तो कितना देना होगा जुर्माना? जानिए क्या है नियम

Bank FD: अगर आप फिक्स डिपॉजिट में निवेश कर रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि समय से पहले एफडी बंद करने पर कितना जुर्माना लगेगा.

बैंक ने बढ़ाई एफडी की दरें

जब से रिजर्व बैंक ने  रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की है तब से  बैंकों ने अपने एफडी ब्याज दर में इजाफा (FD Interest Rate Hike)कर दिया है. ऐसे में एफडी में निवेश (Invest In FD) करने वालों  के लिए ये काफ़ी अच्छा समय माना जा रहा है. सीनियर सिटीजन को एफडी (Senior Citizen FD) दर पर 9 फीसदी तक की ब्याज अधिक दी जा रही है. वही आम नागरिकों को अधिकतम 7 से 7.5 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.

अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं और इमरजेंसी आने पर आप मैच्योरिटी से पहले ही एफडी से पैसा निकालते (FD Withdrawal) लेते हैं तो ऐसे में बैंक के नियमों के बारे में आपको जान लेना चाहिए. बैंक मैच्योरिटी से पहले ही एफडी पर पैसा निकालने पर जुर्माना लगता हैं. हम यहां आज आपको कुछ प्रमुख बैंकों के एफडी के नियम के बारे में बताने वाले हैं. खास तौर पर उन लोगों के लिए यह बेहद जरूरी है, जो निवेश कर रहे हैं या फिर निवेश करना चाहते हैं.

मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर क्या है नियम 

अधिकतर एफडी प्लान (FD Invest Plan) में निवेशकों को समय से पहले पैसा निकालने का ऑप्शन मिल  जाता है. हालांकि आपको कुछ जुर्माने भरना होगा. यह चार्ज एफडी की ब्याज दर के 0.5 फीसदी से 3 फीसद तक की गयी है. आप बैंक या NBFC की नजदीकी ब्रांच, मोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग या फिर किसी दूसरे जगह से एफडी शुरू करते है तो वहां से अपने एफडी को बंद करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: कच्चा तेल हुआ महंगा, CNG के बढ़ गए दाम, जानिए पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI FD)

यदि आप एसबीआई बैंक में 5 लाख रुपये तक की एफडी में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाल लेते  हैं तो आपको 0.5 फीसदी का जुर्माना देना पड़ेगा. वहीं निवेश की राशि 5 लाख रुपये से अधिक होने पर 1 फीसदी के हिसाब से पेनाल्टी लग जाती है. बैंक सात दिनों की एफडी जमा पर कोई ब्याज नहीं देगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read