Bharat Express

देश का मुद्रा भंडार एक महीने के निचले स्तर पर, जानें RBI के खजाने का हाल

26 मई को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 4.34 बिलियन डॉलर की कमी रिकॉर्ड की गयी . जिसके बाद डॉलर रिजर्व $589.14 Bn रह गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Forex Reserve of India : डॉलर में दिन ब दिन आती मजबूती और रुपए की कमजोरी को दुरूस्त करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bnak Of India ) लगातार अपने  रिजर्व का इस्तेमाल कर रहा है. परिणामस्वरुप देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहा है. 26 मई को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 4.34 बिलियन डॉलर की कमी रिकॉर्ड की गयी . जिसके बाद हमारे देश में डॉलर रिजर्व 589.14 बिलियन डॉलर रह गया है. अगर इसके पहले वाले सप्ताह में ये 593.48 बिलियन डॉलर था. हालांकि उस सप्ताह में डॉलर रिजर्व में 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमी रिकॉर्ड की गई थी.

ये भी पढ़ें- Zomato के शेयर्स में आया 8 फीसदी का उछाल, जानें इसका ONDCकनेक्शन

गोल्ड रिजर्व में भी आई कमी-

रिजर्व बैंक के मुताबिक देश के स्वर्ण भंडार यानि गोल्ड रिजर्व में भी  बीते सप्ताह 22.5 करोड़ डॉलर की कमी आई है जिसके बाद रिजर्व 44.90 बिलियन डॉलर मूल्य का रह गया. आंकड़ों की मानें तो special drawing Rights ( SDR) भी 8.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.19 बिलियन डॉलर रह गया. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 5.11 बिलियन डॉलर रह गया.

ये भी पढ़ें- पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं Startups , डरावने हैं आंकड़े

क्यों घट रहा है फॉरेक्स रिजर्व –

रिजर्व बैंक की मानें तो रुपए के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने के कारण फॉरेक्स रिजर्व ( Forex Reserve of India ) को संभालना एक खर्चीला काम हो गया है. रुपए को बचाने के लिए ही विदेशी मुद्रा भंडार खर्च किया जा रहा है. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्राओं में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.

Also Read