प्रतीकात्मक तस्वीर
Go First Crisis: गोफर्स्ट एयरलाइन ( Go first Airline ) के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं. कंपनी ने अभी इनसाल्वेंसी के लिए अर्जी दी है. अब कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए 12 मई तक की सभी फ्लाइट्स कैंसल करने की बात कही है. एयरलाइन्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते 12 मई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.’ कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को जल्द ही पूरा रुपया वापस किया जाएगा.’
आपको मालूम हो कि गो फर्स्ट ने इनसॉल्वेंसी की अर्जी ( go first files for insolvency ) देने के साथ 3 मई से तीन दिन के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं. इसके बाद इस अवधि को बढ़ाकर 9 मई तक कर दिया गया था. अब 12 मई तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- PMLA कानून के दायरे में आएंगे CA, CS , जेल जाने की भी आ सकती है नौबत
टिकट बिक्री पर लगी रोक-
डीजीसीए की तरफ से एयरलाइन को यात्रियों का पैसा लौटाने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं, गो फर्स्ट के खिलाफ इनसॉल्वेंसी याचिका पर गुरूवार को सुनवाई हुई थी. हालांकि कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रक लिया था लेकिन साथ ही एयरलाइन के टिकट बेचने पर रोक लगा दी गई है. जिसका मतलब है कि अब एयरलाइन नई बुकिंग्स नहीं ले सकता.
इसके अलावा अब अगली सुनवाई 8 मई को होगी. इस सुनवाई में कोर्ट 2 याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है. एक याचिका विमानन कंपनी के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस देने वाली एसएस एसोसिएट्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने दायर की है, जिसमें लगभग 3 करोड़ रुपए का दावा किया गया है. दूसरी याचिका एक पायलट ने दायर की है. उसने कंपनी पर एक करोड़ रुपए से अधिक का बकाया होने का दावा किया है. ये बकाया राशि पायलट की सेवाओं के बदले उसे मिलनी थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.