
Top billionaires in India: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी, भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में संपत्ति बढ़ाने के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं. ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025’ के अनुसार, गौतम अदाणी की संपत्ति पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत (एक लाख करोड़ रुपये) बढ़कर 8.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है. इसके साथ ही वह भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
मुकेश अंबानी का संपत्ति में गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मुकेश अंबानी, इस लिस्ट में दुनिया के शीर्ष 10 अमीर व्यक्तियों से बाहर हो गए हैं. पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में एक लाख करोड़ रुपये की कमी आई है और अब उनकी कुल संपत्ति 8.6 लाख करोड़ रुपये रह गई है. हालांकि, बढ़ते कर्ज के बावजूद मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.
अदाणी ग्रुप की विविधता और विकास
गौतम अदाणी ने अपने करियर की शुरुआत एक कमोडिटी ट्रेडर के रूप में की थी. आज वह अदाणी ग्रुप के नेतृत्वकर्ता हैं, जो रिन्यूएबल एनर्जी, पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, माइनिंग, पावर जनरेशन, मीडिया और सीमेंट जैसे विविध क्षेत्रों में कारोबार कर रहा है. इसके कारण अदाणी की संपत्ति में लगातार वृद्धि हो रही है.
रोशनी नादर की खास उपलब्धि
एचसीएल टेक की रोशनी नादर 3.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बनीं हैं. वह भारत की पहली महिला उद्यमी हैं, जिन्होंने दुनिया की शीर्ष 10 अमीर महिलाओं में स्थान प्राप्त किया है.
अन्य प्रमुख भारतीय अरबपति
- दिलीप सांघवी (सन फार्मास्युटिकल) 2.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं.
- अजीम प्रेमजी (विप्रो) 2.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवे स्थान पर हैं.
- कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला समूह) और साइरस एस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) की संपत्ति 2 लाख करोड़ रुपये है.
- नीरव बजाज (बजाज इंडिया) 1.6 लाख करोड़ रुपये के साथ आठवें स्थान पर हैं.
- रवी जयपुरिया (आरजे कॉर्प) और राधाकिशन दमानी (डी-मार्ट) की संपत्ति 1.4 लाख करोड़ रुपये है.
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 की समग्र स्थिति
इस लिस्ट में कुल 71 देशों के 3,442 अरबपतियों को शामिल किया गया है, जो पिछले साल के 3,278 अरबपतियों से अधिक है. अरबपतियों की संख्या में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और उनकी कुल संपत्ति में 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
एलन मस्क फिर से बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने पांच सालों में चौथी बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज पहना है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.