डिजिटल भुगतान में वृद्धि.
डिजिटल भुगतान की दिग्गज कंपनी वीज़ा की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के छोटे शहर डिजिटल भुगतान और ऋण अपनाने के लिए प्रमुख केंद्र बन रहे हैं, तथा हाल के वर्षों में इनमें उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है.
कार्ड से खर्च 2019 से 175% बढ़ा- रिपोर्ट
रिपोर्ट में पाया गया कि हावड़ा, आसनसोल, तिरुपुर और जूनागढ़ जैसे शहरों में कार्ड से खर्च 2019 से 175% बढ़ा है, साथ ही डिजिटल भुगतान महानगरीय क्षेत्रों की तुलना में तेज़ी से बढ़ रहा है. यह इन शहरों में एक कार्ड पर सालाना 2 लाख रुपये से अधिक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में चार गुना वृद्धि की ओर भी इशारा करता है, जबकि महानगरों में यह वृद्धि 1.4 गुना है.
वीज़ा ने इस वृद्धि का श्रेय गैर-मेट्रो शहरों में बढ़ती प्रयोज्य आय और क्रय शक्ति के साथ-साथ किफायती प्रौद्योगिकी और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम जैसी सरकारी पहलों द्वारा सक्षम बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी को दिया है .
यह भी पढ़ें- वित्त वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों में भारत के रियल एस्टेट में पीई निवेश बढ़कर 2.82 बिलियन डॉलर हुआ
ई-कॉमर्स के विस्तार ने भी इसमें योगदान दिया है, 2019 और 2024 के बीच छोटे शहरों में ऑनलाइन खर्च का हिस्सा 53% से बढ़कर 73% हो गया है.परिधान, यात्रा और मनोरंजन जैसी श्रेणियों में विवेकाधीन खर्च ने भी गति पकड़ी है, जिसमें एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म इस मांग के अधिकांश हिस्से को कवर कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.