रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव.
Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में विभाग ने पांच लाख कर्मचारियों की भर्ती की है, जो पिछले दशक की तुलना में अधिक है. बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बयान नागपुर के अजानी रेलवे ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया.
2014-2024 तक 4.4 लाख भर्ती
रेल मंत्री ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच भर्ती संख्या 4.4 लाख थी. उन्होंने भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार वार्षिक भर्ती कैलेंडर की शुरुआत पर भी चर्चा की.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष बी एल भैरव, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धर्मवीर मीना और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनू शामिल हुईं. रेलवे कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में वैष्णव ने संसद में प्रवेश करने से पहले संविधान को नमन करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की.
12,000 सामान्य कोचों का किया जा रहा है निर्माण
मंगलवार (26 नवंबर 2024) को संविधान दिवस से पहले उन्होंने कहा, “संविधान के प्रति सम्मान प्रतीकात्मकता से कहीं बढ़कर है. यह व्यवहार में भी झलकता है.” रेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 12,000 सामान्य कोचों का निर्माण किया जा रहा है. वैष्णव ने इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रयासों की याद में एक स्मारिका का अनावरण किया और इससे पहले दीक्षाभूमि में केंद्रीय स्मारक पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. दो दिवसीय सम्मेलन का समापन आज संविधान दिवस के मौके पर होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.