Bharat Express

इसुजु मोटर्स इंडिया बनीं देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्यातक, 2024-25 में रचा नया रिकॉर्ड

इसुज़ु मोटर्स इंडिया ने 2024-25 में 20,312 वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात कर भारत की शीर्ष निर्यातक कंपनी का दर्जा पाया. श्री सिटी संयंत्र वैश्विक मांग को पूरा कर रहा है.

Isuzu Motors

इसुज़ु मोटर्स इंडिया (IMI) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में वाणिज्यिक वाहनों (CVs) के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने इस अवधि में कुल 20,312 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल के 16,329 यूनिट्स की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है. यह अब तक का सबसे ऊंचा वार्षिक निर्यात आंकड़ा है, जिससे IMI देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्यातक बन गई है.

श्री सिटी संयंत्र बना निर्यात का केंद्र

आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में स्थित IMI का विनिर्माण संयंत्र, कंपनी की वैश्विक रणनीति का एक अहम हिस्सा है. यह संयंत्र न केवल भारत की घरेलू मांग को पूरा करता है, बल्कि नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, सऊदी अरब, कतर और ओमान जैसे देशों में लेफ्ट-हैंड और राइट-हैंड ड्राइव दोनों संस्करणों के वाहनों का निर्यात करता है. हाल ही में इस संयंत्र ने 1,00,000वां वाहन तैयार करने की उपलब्धि भी हासिल की है.

प्रबंधन का बयान

इसुज़ु मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश मित्तल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि इसुज़ु की वैश्विक विनिर्माण नीति ‘इसुज़ु मोनोज़ुकुरी’ की सफलता को दर्शाती है. भारत में निर्मित हर वाहन उसी वैश्विक गुणवत्ता के मानकों पर आधारित है, जो दुनिया भर में इसुज़ु ब्रांड को परिभाषित करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा श्री सिटी संयंत्र न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि इसमें काम करने वाला समर्पित कार्यबल हमारी सफलता की रीढ़ है. ये ‘मेड इन इंडिया’ वाहन हमारी गुणवत्ता, मजबूती और निरंतरता का प्रमाण हैं.”

वैश्विक बाजार में ‘मेड इन इंडिया’ की बढ़ती मांग

इसुज़ु मोटर्स इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर तोरु किशिमोटो ने कहा, “विश्व भर में भारत में बने इसुज़ु वाहनों की निरंतर और बढ़ती मांग, हमारी विश्वस्तरीय गुणवत्ता, विश्वसनीयता और प्रदर्शन की पुष्टि करती है. यह भारत की निर्माण क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दे रही है.”

ये भी पढ़ें: भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल की दूसरी खेप भेजी, रक्षा निर्यात में बड़ी कामयाबी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read