Bharat Express DD Free Dish

Fact Check : पाकिस्‍तानी बोले- ‘हमारे हमले में Rafale उड़ा रहे भारतीय पायलट की जान गई’, PIB ने किया झूठ का पर्दाफाश

पाकिस्‍तान की ओर से सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि भारतीय राफेल के पायलट रोहित कटारिया की मौत हो गई है, लेकिन भारतीय वायु सेना और PIB ने दुश्‍मन के झूठ की पोल खोल दी है. लोगों से कहा है- अफवाहों पर विश्वास न करें.

Fact Check
Prashant Rai Edited by Prashant Rai

Fact Check : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया गया कि भारतीय वायु सेना के राफेल पायलट स्क्वाड्रन लीडर रोहित कटारिया (No. 302292) की पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) द्वारा 7 मई को एक ऑपरेशन में मौत हो गई.

पोस्ट में यह भी कहा गया कि उनका अंतिम संस्कार हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में किया जा रहा है और उनके पीछे उनकी पत्नी शालिनी चौधरी और 2 साल का बेटा चंदन रह गए हैं. इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई, जिसमें एक अंतिम संस्कार की भीड़ और जलती चिता दिखाई दे रही थी. हालांकि, यह दावा पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ है.

भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे की जांच की और इसे झूठा करार दिया. PIB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर स्पष्ट किया कि यह तस्वीर पुरानी है और इसका स्क्वाड्रन लीडर रोहित कटारिया की कथित मौत से कोई संबंध नहीं है.

पाक के हमले में किसी भारतीय पायलट की जान नहीं गई

जांच में पाया गया कि यह तस्वीर पहले भी कई बार अलग-अलग संदर्भों में इस्तेमाल की जा चुकी है और यह किसी अन्य घटना से संबंधित है. इसके अलावा, भारतीय वायु सेना ने भी इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि 7 मई को ऐसा कोई ऑपरेशन या हादसा नहीं हुआ, जिसमें किसी राफेल पायलट की मौत हुई हो.

सोशल मीडिया पर इस तरह की फर्जी खबरें अक्सर लोगों को गुमराह करती हैं और भ्रामक सूचनाएं फैलाने का काम करती हैं.

अनजान और अपुष्ट खबरों पर न करें विश्वास

PIB ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अनजान और अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें और किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें. इस घटना से यह भी साफ होता है कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली खबरों को लेकर सतर्कता बरतना कितना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Fact Check: भारत की नकल कर पाकिस्तान ने फिर करवाई अपनी जगहसाई, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उड़ाया मजाक

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read