Bharat Express

First Republic Bank को खरीदेगा JPMorgan, पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank ) को खरीदने के लिए बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) ने बोली लगा दी है

j-p-morgan

प्रतीकात्मक तस्वीर

JPMorgan to buy First Republic Bank : अमेरिका के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank ) को खरीदने के लिए बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) ने बोली लगा दी है. रेगुलेटर्स के द्वारा जब्त किये जाने के बाद रविवार को जेपी मॉर्गन ने फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ( FDIC ) को बोलियां जमा कीं, जो फर्स्ट रिपब्लिक को सीज कर बेचने की तैयारी कर रहा था . अब ये तय हो गया है कि इस बैंक को जेपी मॉर्गन ही खरीदेगा.

शेयरों में दर्ज की गई गिरावट –

द न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक 24 अप्रैल से बैंक के शेयरों में 75 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.  बैंक ने खुलासा किया था कि कस्टमर्स आधी से ज्यादा जमाराशि निकाल चुके हैं. इस खबर के आने के बाद से ही शेयर प्राइस गिरने लगे और अब तक बैंक के शेयर प्राइस में 97 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

ये भी पढ़ें- अब कर्मचारियों के लिए बनेगी सोशल मीडिया गाइडलाइन, IRDA ने दिया इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश

कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन ने अपने बयान में जेपी मॉर्गन द्वारा फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के सभी डिपॉजिट, जिसमें सभी अनइंश्योर्ड डिपॉजिट और काफी हद तक सभी एसेट्स शामिल हैं, को टेकओवर करने की बात कही है. इस ट्रांजैक्शन के बाद जे पी मॉर्गन को बैंकिंग सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक  रूप में स्थापित करेगा. यूएस रेगुलेटरी प्रतिबंधों के कारण, जेपी मॉर्गन अपने आकार और यूएस डिपॉजिट बेस का मौजूदा हिस्सा को और अधिक बढ़ा नहीं सकता है.

ये भी पढ़ें- Reliance का कैंपा प्लान, मुथैया मुरलीधरन के साथ कारोबार के लिए मिलाया हाथ

अनियमित तरीके से कामकाज करने और अन्य कारणों से अमेरिकी बैंकों लगातार एक के बाद एक धड़ाधड़ डूब रहे हैं. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बाद शनिवार को फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank Crisis) के डूबने की खबर आई. बैंक के कोलेप्स होने की खबरों के बीच बैंक के शेयर 43 फीसदी तक नीचे लुढ़क गए.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read