प्रतीकात्मक तस्वीर
MAY WPI Inflation :महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है. दरअसल वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग व आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने महंगाई से संबंधित ताजा आंकड़े जारी किये हैं. आंकड़ों के मुताबिक मई के महीने में थोक महंगाई दर (WPI ) -3.48 प्रतिशत घटी जो तीन साल में सबसे कम है. अप्रैल के महीने में महंगाई दर -0.92 % घटी थी. मई में खाने-पीने की चीजों की थोक कीमतों में 1.59% की गिरावट आई, जबकि ईंधन और बिजली में 9.17% की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें-खुल गया Cosmic CRF का IPO, निवेश करने से पहले जानें कंपनी के बारे में सबकुछ
महंगाई दर में कमी के कारण –
मई, 2023 में इंफ्लेशन रेट (Inflation) में कमी मुख्य रूप से खनिज तेलों, बेस मेटल्स, फूड प्रोडक्ट्स (food Products ), कपड़ें, गैर-खाद्य वस्तुओं, कच्चे पेट्रोलियम और नैचुरल गैस ( Natural gas ) तथा केमिकल एंड केमिकल प्रोडक्ट्स ( Chemical & Chemical products ) की कीमतों में गिरावट के कारण आई है. WPI में गिरावट मई में रीटेल इंफ्लेशन में रिकॉर्ड कमी के मुताबिक ही है, रीटेल इंफ्लेशन रेट ( Retail Inflation Rate ) 25 महीने के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें- MRF के शेयर ने रचा इतिहास, बना देश का पहला लखटकिया शेयर
किस सेंगमेंट में कितनी आई कमी-
- आंकड़ों के मुताबिक मई में फूड आयटम्स की महंगाई दर 1.51 फीसदी पर आ गई, जो कि अप्रैल में यह 3.54 फीसदी पर थी.
- मैन्यूफैक्चरिग प्रोडक्ट्स की महंगाई दर जो कि अप्रैल में -2.42 फीसदी थी मई में -2.97 फीसदी नीचे रही.
- फ्यूल और एनर्जी सेगमेंट की महंगाई दर मई में घटकर -9.17 फीसदी पर आ गई. जबकि अप्रैल के महीने में ये 0.93 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी
ये भी पढ़ें- Comrade Appliances के शेयरों की मार्केट में शानदार एंट्री, 61% लिस्टिंग गेन से निवेशकों में खुशी