Bharat Express

Sovereign Gold Bond: सस्ते में सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, 1 ग्राम सोने के लिए चुकाने होंगे 5,876 रुपए, 23 जून तक कर सकते है निवेश

Sovereign Gold Bond: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के जरिए निवेशकों को कम मूल्य में सोना खरीदने का अवसर मिल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sovereign Gold Bonds Scheme 2023-24 (Series I): सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज के तहत आज से आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. ये गोल्ड बॉन्ड 23 जून तक खुला रहेगा और इसमें निवेश करने के लिए आपके पास 5 दिन का समय है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने में निवेश करते हैं यानी 99.9 फीसदी प्योर गोल्ड में इंवेस्ट किया जाता है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के जरिए निवेशकों को कम मूल्य में सोना खरीदने का अवसर मिल रहा है. इस बॉन्ड की आठवीं सीरीज जारी करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सोने के दाम निर्धारित कर दिए हैं. 19 जून से शुरु ये गोल्ड बॉन्ड निवेशकों के लिए 23 जून तक खुला रहेगा. बता दें कि इस बार के लिए 1 ग्राम सोने की कीमत 5,926 रुपए निर्धारित की गई है. इस बॉन्ड में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है. हलांकि ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने वाले को प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.

मिलता है 99.9% शुद्ध सोना और ब्याज

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश किया जाता है. वहीं इसमें निवेश पर 2.50% वार्षिक दर से ब्याज मिलता है. पैसों की जरूरत पड़ने पर बॉन्ड के बदले लोन भी लिया जा सकता है. गोल्ड बॉन्ड की अवधि आठ वर्ष की रहती है. वहीं पांचवे वर्ष के बाद उपभोक्ता इससे बाहर निकल सकता है.

इसे भी पढ़ें: भारत में फैशन का सबसे बड़ा उत्सव बना AJIO ‘बिग बोल्ड सेल’, समर कलेक्शन की रही ज्यादा डिमांड

अधिकतम इतने किलो सोने में निवेश

कम से कम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम सोने में SGBs के जरिए कोई भी शख्स निवेश कर सकता है. वहीं जॉइंट होल्डिंग के मामले में 4 किलोग्राम की निवेश सीमा पहले आवेदक पर ही लागू होगी. इसके अलावा ट्रस्ट के लिए अधिकतम सीमा 20 किलो है.
इच्छुक निवेशक इसे पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL),और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के जरिए खरीद सकते हैं. हलांकि समय सीमा के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज में 23 जून तक कर सकेंगे निवेश. इसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा.

Bharat Express Live

Also Read