Bharat Express

Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के भाव में उछाल, जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट

Petrol Diesel Rate: ग्‍लोबल मार्केट में पिछले 24 घंटे के दौरान ब्रेंट क्रूड और डब्‍ल्‍यूटीआई की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है, जिसका असर आज सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा.

Petrol Diesel:

प्रतीकात्मक तस्वीर

Petrol Diesel Rate:  कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में उठा-पटक जारी है. पिछले कुछ वक्त में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में लगातार गिरावट का  असर देखा जा रहा है. वहीं ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में जारी नरमी पर विराम लगा और पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में करीब 1 डॉलर प्रति बैरल की तेजी आई है. इसका असर मंगलवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर दिखा. आज यूपी के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ गए हैं, जबकि बिहार में इसकी कीमतों में गिरावट दिख रही है.

पेट्रोल-डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 96.76 रुपये लीटर और डीजल 16 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 6 पैसे महंगा हुआ और 96.48 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 5 पैसे बढ़कर 89.67 रुपये लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे चढ़ा और 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 30 पैसे बढ़कर 89.73 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का भाव 18 पैसे गिरकर 107.24 रुपये लीटर और डीजल 17 पैसे गिरकर 94.04 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें- राहत भरी खबर! खाने-पीने के सामान और सब्जी हुई सस्ती, 11 महीने के निचले स्तर पर महंगाई

अगर कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. हालांकि, ब्रेंट क्रूड का भाव अब भी एक साल के निचले स्‍तर पर बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड आज सुबह करीब एक डॉलर बढ़कर 77.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव रहा. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज 1.37 डॉलर चढ़कर 73.37 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

1.दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीट

2.मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

3.चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

4.कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

1.नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

2. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

3. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

4.लखनऊ में पेट्रोल 96.48 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read