Zee Entertainment Enterprises के पुनीत गोयनका ने इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े मामले में 50.7 लाख रुपए देकर सेटलमेंट किया। आपको बता दें की पुनीत गोयनका ZEEL के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। मार्केट रेगुलेटर SEBI के मुताबिक उन्होंने ये सेटलमेंट गुरूवार को किया।
Also Read: PVR-Inox की अनोखी पहल, मात्र 1 रुपये में दिखाया जाएगा 30 मिनट का शो, जाने इसके पीछे की वजह
SEBI का आदेश
आपको बता दें की SEBI ने 12 अगस्त 2021 को इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े कानून के उल्लंघन को लेकर 15 कंपनियों के खिलाफ आदेश जारी किया था। इसी के बाद, इस मामले में 27 अगस्त 2021 और 8 फरवरी 2022 को इस आदेश को पारी किया था। SEBI ने पूरे मामले की जांच करके ये आदेश दिया। जांच के बाद SEBI ने पाया कि कंपनी के शेयरों पर असर डाल सकने वाली कुछ जानकारियों को ZEE ने संवेदनशील मानने से इंकार कर दिया था।
इसी के साथ, ZEEL ने 1 सितंबर 2021 को Cinema 2 होम सर्विस को लॉन्च करने का एलान किया था जो एक “पेमेंट करो और देखो ” सर्विस है। इस सर्विस का नाम Zeeplex रखा गया। ये सर्विस लोगों के लिए काफी लाभदायक है। Zeeplex अपने यूजर्स की घर में बैठकर आराम से अपनी पसंदीदा फिल्मों को देखकर मनोरंजन करने की सुविधा प्राप्त कराता है।
SEBI की जांच के अनुसार, Zeeplex की घोषणा की खबर कंपनी के शेयरों के लिए सकारात्मक थी क्योंकि ये खबर कोरोना महामारी के बीच आई थी। ये संवेदनशील जानकारियों के खुलासे के नियम के अंदर आती है। SEBI की जांच के दौरान पाया गया कि गोयनका कंपनी के अंदर संवेदनशील जानकारी की पहचान के लिए पर्याप्त उपाय करने में विफल रहे।
Also Read: TCS का ऐलान, जल्द लेकर आएगा CHAT GPT जैसा टूल जो सॉल्व करेगा हर समस्या
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.