Bharat Express

Range Rover ने लॉन्च की ‘Made in India’ 2025 रेंज रोवर स्पोर्ट, कीमत ₹1.45 करोड़ से शुरू

मई 2024 में, JLR ने भारत में पहली बार रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की असेंबली शुरू करने की योजना की घोषणा की. इससे इन वाहनों की कीमतों में कमी आएगी.

Made in India Range Rover Sports

प्रतीकात्मक चित्र

ग्लोबल ऑटोमेकर रेंज रोवर ने गुरुवार को भारत में ‘मेड इन इंडिया’ 2025 रेंज रोवर स्पोर्ट की बिक्री शुरू करने की घोषणा की. यह पहली बार है जब कंपनी ने भारत के लिए खास तौर पर देश में निर्मित वाहन पेश किया है. यह एसयूवी दो वेरिएंट्स – 3.0 लीटर पेट्रोल डायनामिक HSE और 3.0 लीटर डीजल डायनामिक HSE में उपलब्ध है.

2025 रेंज रोवर स्पोर्ट की शुरुआती कीमत ₹1.45 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है – फूजी व्हाइट, सैंटोरिनी ब्लैक, गिओला ग्रीन, वरेसिन ब्लू और चारेंटे ग्रे.

उन्नत तकनीक और फीचर्स

यह एसयूवी अत्याधुनिक MLA-Flex प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जो बेहतरीन प्रदर्शन, हैंडलिंग और क्षमता के साथ अधिक दक्षता प्रदान करती है. नई रेंज रोवर स्पोर्ट में परफोरेटेड सेमी-एनिलाइन लैदर सीट्स, मसाज फ्रंट सीट्स और हेड-अप डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा, “नए फीचर्स के साथ, हमारे ग्राहकों को आराम और तकनीक का एक बेहतर अनुभव मिलेगा.”

इसमें 13.1 इंच का कर्व्ड Pivi Pro इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 13.7 इंच का इंटरेक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है. इसके अलावा, ‘सॉफ्टवेयर ओवर द एयर’ और ‘हेड-अप डिस्प्ले’ जैसी उन्नत तकनीकें भी दी गई हैं.

तमिलनाडु में नई फैक्ट्री

सितंबर में, टाटा मोटर्स ने तमिलनाडु के रानीपेट जिले के पनपक्कम में ₹9,000 करोड़ की लागत से नई ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग सुविधा की आधारशिला रखी. इस प्लांट में टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर के भविष्य के वाहनों का निर्माण और निर्यात होगा.

यह प्लांट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों की जरूरतें पूरी करेगा और 5,000 से अधिक रोजगार सृजित करेगा. इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 लाख वाहनों तक होगी. उत्पादन अगले 5-7 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा.

भारत में बढ़ी उत्पादन क्षमता

मई 2024 में, JLR ने भारत में पहली बार रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की असेंबली शुरू करने की योजना की घोषणा की. इससे इन वाहनों की कीमतों में कमी आएगी. फिलहाल कंपनी पुणे प्लांट में रेंज रोवर वेलार, रेंज रोवर इवोक, जगुआर एफ-पेस और डिस्कवरी स्पोर्ट जैसे मॉडल्स असेंबल करती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read