
भारतीय स्कूटर बाजार ने वित्त वर्ष 2025 (जो 31 मार्च 2025 को समाप्त हुआ) में अब तक की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की है. इस साल 68.53 लाख यूनिट्स स्कूटर बेचे गए. यह पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कई कारण हैं — नए और अपडेटेड मॉडल्स की लॉन्चिंग, ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में मांग में सुधार, और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मजबूत बिक्री.
पिछली बार सबसे ज्यादा बिक्री वित्त वर्ष 2018 में हुई थी, जब 67.1 लाख स्कूटर बिके थे. इस बार बिक्री ने 1.33 लाख यूनिट्स की बढ़त के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया. औसतन हर महीने 5.71 लाख से ज्यादा स्कूटर्स बिके, यानी रोज़ाना करीब 18,500 यूनिट्स.
त्योहारी सीज़न (अक्टूबर) में बिक्री सबसे ज्यादा रही — 7.21 लाख यूनिट्स. अगस्त और सितंबर में भी 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिके. दिसंबर में बिक्री सबसे कम रही — 4.18 लाख यूनिट्स, क्योंकि ग्राहक नए साल का इंतज़ार करते हैं.
हौंडा नंबर 1, लेकिन TVS और अन्य कंपनियां तेजी से बढ़ीं
हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 28.4 लाख यूनिट्स बेचीं. यह 12% की सालाना बढ़ोतरी है, लेकिन बाजार में हिस्सेदारी घटकर 41.5% रह गई (FY2024 में 43.33%). हौंडा की लोकप्रिय स्कूटर्स में Activa 110, Activa 125, Dio 110 और Dio 125 शामिल हैं.
TVS मोटर कंपनी ने 18.3 लाख स्कूटर्स की बिक्री के साथ 25% की बढ़त दर्ज की. इसकी बाजार हिस्सेदारी 26% पहुंच गई (FY2024 में 25%). इसके पेट्रोल स्कूटर्स — Jupiter 110, Jupiter 125, NTorq और Zest ने 15.4 लाख यूनिट्स बेचीं. वहीं, इसका इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube 2.73 लाख यूनिट्स के साथ 44% की बढ़त पर रहा.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 10.24 लाख यूनिट्स बेचे, जिसमें 15% की बढ़त रही. Access इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा.
हीरो मोटोकॉर्प की स्कूटर बिक्री 3.91 लाख यूनिट्स रही. इसमें 2% की गिरावट देखी गई. इसके पेट्रोल स्कूटर्स जैसे Pleasure, Xoom और Destini की बिक्री घटकर 3.33 लाख यूनिट्स रह गई (12% की गिरावट). हालांकि, Vida V1 और V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में 195% की जबरदस्त बढ़त हुई — कुल 58,500 यूनिट्स बिकीं.
यामाहा इंडिया ने 3.10 लाख यूनिट्स बेचीं
यामाहा इंडिया ने 3.10 लाख यूनिट्स बेचीं (13% की बढ़त). इसके Fascino और Ray ZR स्कूटर्स ने 2.86 लाख यूनिट्स बेचीं. Aerox 155 की बिक्री 22,000 यूनिट्स रही.
बजाज ऑटो ने 2.77 लाख यूनिट्स बेचीं, जो कि 140% की सालाना बढ़त है. इसका मार्केट शेयर दोगुना होकर 4% हो गया.
एथर एनर्जी ने 1.55 लाख यूनिट्स बेचीं, जिसमें 44% की बढ़त रही. इसकी नई Rizta फैमिली स्कूटर को काफी पसंद किया गया. कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 2.26% हो गई (FY2024 में 1.85%).
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बढ़ा दबदबा
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने भी इस साल रिकॉर्ड बनाया. FY2025 में 7.73 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिके. यह कुल स्कूटर बिक्री का 11% हिस्सा है.
TVS, Bajaj, Hero और Ather — सभी ने अब तक की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री दर्ज की. खास बात ये रही कि बजाज ऑटो ने TVS को पीछे छोड़ते हुए 2.77 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे, जबकि TVS की iQube की बिक्री 2.73 लाख रही.
ये भी पढ़ें: Operation Zeppelin: भारतीय औद्योगिक समूह को बदनाम करने वाले हिंडनबर्ग को अदाणी का असाधारण कॉरपोरेट काउंटर
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.