
Apple iPhones- Pixabay
Growing Demand for iPhones: भारत में iPhone की बिक्री के मामले में Apple ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. Counterpoint के अनुमान के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में Apple ने स्मार्टफोन बाजार में 10% हिस्सेदारी के साथ भारत के शीर्ष 5 ब्रांड्स में जगह बनाई है.
Apple की यह सफलता प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग और नो-कॉस्ट फाइनेंसिंग योजनाओं के चलते संभव हुई है. पुराने iPhone मॉडलों पर दिए गए भारी छूट ने 2024 में Apple की शिपमेंट में दो अंकों की वृद्धि दर्ज कराई.
Counterpoint India के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, “Apple अब भारत के युवाओं के लिए खासकर टियर-II शहरों से परे एक पसंदीदा ब्रांड बन गया है. भारतीयों के लिए iPhone सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल का प्रतीक है.”
युवाओं और मिडल क्लास का अहम योगदान
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के ऊपरी और मध्यम वर्ग के ग्राहक, विशेष रूप से युवा, iPhone खरीदने की इस प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं.
IDC के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में Apple का बाजार हिस्सा 8.6% था. इस अवधि में कंपनी की शिपमेंट सालाना आधार पर 58.5% बढ़ी. पूरे साल में Apple ने भारत में 12 मिलियन से ज्यादा iPhones बेचे, जो साल-दर-साल 35% की वृद्धि है.
Apple की 3D रणनीति
तरुण पाठक ने कहा, “Apple ने घरेलू निर्माण, वितरण और प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग बढ़ाने पर केंद्रित तीन-आयामी (3D) रणनीति अपनाई है. यह रणनीति Apple की बाजार में बने रहने और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.”
सितंबर में Apple ने अपना नया iPhone 16 सीरीज लॉन्च किया, जिसने बिक्री की गति को और तेज कर दिया. दिल्ली और मुंबई में कंपनी के फ्लैगशिप रिटेल स्टोर्स ने भी बाजार में उसकी पैठ को मजबूत किया.
Apple के CEO टिम कुक ने हाल ही में कहा, “हम भारत में चार नए स्टोर्स लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हैं.” कंपनी जल्द ही देश में चार और रिटेल स्टोर्स खोलने जा रही है. जुलाई-सितंबर तिमाही में Apple ने भारत में अब तक का सबसे ज्यादा राजस्व हासिल किया.
ये भी पढ़ें- 4 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले लग्जरी घरों की बिक्री में 53% की बढ़ोतरी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.