Bharat Express

RIL Q2 FY2024-25 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जल्‍द घोषित करेगी वित्‍तीय परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

RIL Q2 FY2024-25 Results: वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ जल्द रिजल्‍ट घोषित करने वाली है. कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है.

Reliance

Q2 RIL Results for FY2024-25: भारत के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के रिजल्‍ट घोषित करने वाली है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि जो लोग ये जानने के इच्‍छुक हैं, वे JioEvents के वेबपेज पर जाकर लॉगिन करें.

कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया, 30 सितंबर, “2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों पर विश्लेषकों के समक्ष प्रस्तुति 18 अक्टूबर, 2024 को बोर्ड की मीटिंग के बाद दी जाएगी.”

बयान में कहा गया, “हमारी कंपनी का Q2 (वित्त वर्ष 2024-25) फाइनेंशियल और ऑपरेशनल परफोर्मेंस का रिजल्‍ट आने वाला है. यह हमारी बोर्ड मीटिंग के समापन और स्टॉक एक्सचेंजों को सूचना देने के बाद रात 8 बजे IST (सोमवार, 14 अक्टूबर 2024) से शुरू होगा.

ब्रीफिंग को ऑनबोर्ड करने के स्‍टेप इस प्रकार हैं:

स्‍टेप 1: JioEvents लिंक पर क्लिक करें, जो आपको लॉगिन पेज (https://t.jio/v/RILresults) पर ले जाएगा.

स्‍टेप 2: अपना विवरण भरकर इवेंट के लिए पंजीकरण करें.

स्‍टेप 3: अपना पहला नाम और अंतिम नाम लिखें. अपना ईमेल पता और मोबाइल नंबर भरना वैकल्पिक है. Enter Event पर क्लिक करें और फिर आप ब्रीफिंग में प्रवेश करेंगे.

reliance industries limited Q2 FY2024-25

— भारत एक्सप्रेस

Also Read