
भारत में Siemens का निवेश बढ़ेगा.
Siemens Workforce in India: Siemens के प्रबंध बोर्ड के सदस्य पीटर कोर्टे ने 2025 के डावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में कहा कि कंपनी भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेगी. उन्होंने भारत की युवा और प्रशिक्षित कार्यबल की सराहना करते हुए कहा कि भारत में निवेश की दिशा में कंपनी का ध्यान विशेष रूप से रेलवे और सॉफ़्टवेयर विकास पर रहेगा.
भारत में रेलवे और मेट्रो परियोजनाएं
Siemens द्वारा भारत में 1,200 लोकोमोटिव्स का ऑर्डर देने की योजना है, जो कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा लोकोमोटिव ऑर्डर है. इसके अलावा, पुणे मेट्रो के विकास की जिम्मेदारी भी Siemens को सौंपी गई है. कंपनी ने 2021 में 23 किलोमीटर लंबी पुणे मेट्रो परियोजना पर काम शुरू किया था, जो एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत किया जा रहा है.
टैलेंट हब के रूप में उभरते पुणे-बेंगलुरु
Siemens, पुणे और बेंगलुरु में विश्वविद्यालयों के पास नए केंद्र स्थापित कर रहा है, जिससे वह उच्चतम गुणवत्ता के कौशल वाले युवाओं को आकर्षित कर सके.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आशा
पीटर कोर्टे ने वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आशा को आगामी चर्चाओं के मुख्य विषय के रूप में पहचाना है, विशेष रूप से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद. रिपोर्ट्स के अनुसार, Siemens ने भारत में अपने निवेश को बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसमें रेलवे और मेट्रो परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम शामिल हैं. इसके साथ ही, कंपनी भारत में उच्च गुणवत्ता वाले कौशल वाले युवाओं को आकर्षित करने के लिए कदम उठा रही है.
यह भी पढ़िए: भारतीय ब्रांडों की 2025 के लिए ब्रांड फाइनेंस रैंकिंग में ऊपर चढ़ने की गति बरकरार
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.