प्रतीकात्मक तस्वीर
Tomato Rates: दिल्ली एनसीआर में टमाटर के भाव 140 रुपए प्रति किग्रा हो चुके हैं. एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर की कीमत सोमवार को 60-120 रुपए प्रति किग्रा थी. दरअसल बारिश की वजह से टमाटर की सप्लाई पर नकारात्मक असर पड़ा है. जिसकी वजह से बाजार में टमाटर की कमी हो गई है और टमाटर की कीमत अचानक से बढ़ गई है.
ऑनलाइन ऑफलाइन में नहीं है कोई अंतर
माना जाता है कि ऑनलाइन चीजें सस्ती मिल जाती है लेकिन टमाटर के मामले में ऐसा नहीं दिख रहा है. जहां एक ओर रविवार को मदर डेयरी पर टमाटर 99 रुपये प्रति किलो मिल रहा था. तो वहीं ऑनलाइन हाइब्रिड टमाटर 140 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रहा था. बिगबास्केट पर टमाटर का दाम 105-110 रुपये प्रति किलोग्राम था. ऐसा नहीं है कि टमाटर सिर्फ देश की राजदानी में लोगों को रुला रहा है बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी टमाटर की कीमतें आसमान छू गई हैं. सरकार का मानना है कि टमाटर मौसम के चलते फिलहाल महंगा हुआ है और 2 सप्ताह के अंदर इसकी कीमते सामान्य हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें-आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला Senco Gold IPO, क्या निवेशकों को होगा फायदा ?
वहीं आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक का कहना है कि “बारिश के कारण प्रमुख उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बाधित होने की वजह से टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.”
बारिश के कारण मुख्य रूप से सप्लाई पर पड़ा असर
हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आई टमाटर की सप्लाई खत्म हो गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए एकमात्र सप्लायर है. लेकिन बारिश की वजह से वहां टमाटर की सप्लाई हो नहीं पा रही है क्योंकि पहाड़ी राज्य में बारिश के कारण तोड़ाई और ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित हो रहा है. पूरे देश में यही हाल जिसके कारण टमाटर महंगा हो रहा है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिनों के अंदर हालात सामान्य हो जाएंगे.