Bharat Express

Stock Market Closed: बाजार में शानदार तेजी के साथ हरे निशान में बंद, निफ्टी-सेंसेक्स 1% चढ़े

Stock Market Closed: भारतीय बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई. लेकिन बाजार में शानदार बाउंस बैक देखने को मिला मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग

Stock Market Closed:  मिले जुले ग्लोबल संकेतो के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई. लेकिन बाजार में शानदार बाउंस बैक देखने को मिला. निफ्टी 158 अंक चढ़कर 18,053 पर बंद हुआ.सेंसेक्स 563 अंक चढ़कर 60,656 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 68 अंक चढ़कर 42,235 पर बंद हुआ.निफ्टी के 50 में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक 12 में 5 शेयर हरे निशान में और 7 लाल निशान में बंद हुए. आज के कारोबारी सत्र में IT, इंफ्रा से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिली. एनर्जी,FMCG, रियल्टी शेयरों  में खरीदारी देखने को मिली. 2 दिनों की तेजी के बाद PSU बैंक इंडेक्स में आज बिकवाली देखने को मिली. मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई.

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

Also Read