Stock market close: होली से पहले बाजार में तेजी का जोश दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद हुए. निफ्टी बैंक ऊपर से फिसलकर हल्की बढ़त पर बंद हुआ है.आज के कारोबार में IT, एनर्जी, PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि FMCG, फार्मा, मेटल शेयर हल्की बढ़त पर बंद हुए. रियल्टी, PSU बैंक इंडेक्स पर दबाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 456.88 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 60,265.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 124.65 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 17,719.00 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.