Stock market closed: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. 11 नवंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी आई है. निफ्टी 272 अंक चढ़कर 17,594 पर, निफ्टी बैंक 861 अंक चढ़कर 41251 पर और सेंसेक्स 899 अंक चढ़कर 59,809 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 शेयर में से 42 हरे और 7 लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक के 12 शेयर में से 11 हरे और 1 लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेसक्स के 25 शेयरों में खरीदारी रही, वहीं 5 शेयरों में बिकवाली रही. BSE सभी इंडेक्स में आज खरीदारी देखने को मिली.एनर्जी, इंफ्रा,FMCG शेयरों में तेजी देखने को मिली. मेटल,बैंकिग शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली.ज के कारोबार में सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ. BSE का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.