Stock market closed: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी 24 जनवरी के बाद पहली बार 18.000 के पार बंद हुआ. निफ्टी 86 अंक चढ़कर 18,016 पर, निफ्टी बैंक 83 अंक चढ़कर 41,731 पर और सेंसेक्स 243 अंक चढ़कर 61,275 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से 37 शेयर हरे और 13 लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक के 12 शेयर में 8 हरे और 4 लाल निशान में बंद हुए. सेेंसेक्स के 13 शेयरों में खरीदारी, जबकि 17 में बिकवाली है. आज रियल्टी IT,ऑटो शेयर में खरीदारी देखने को मिली.FMCG, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला. इंफ्र, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.