Bharat Express

Stock Market closed: कारोबारी हफ्ते के आखरि दिन बाजार गिरावट के साथ बंद, मेटल इंडेक्स 3% टूटा

Stock Market closed: निफ्टी बैंक 92 अंक गिरकर 39,909 पर बंद हुआ,12 शेयर में से लाल और 6 हरे निशान में बंद हुए

Stock Market closed:  मार्च वायदा सीरीज के पहले दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ.निफ्टी लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ.निफ्टी 45 अंक गिरकर 17,465 पर, निफ्टी बैंक 92 अंक गिरकर 39,909 पर, सेंसेक्स 142 अंक गिरकर 59,464 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 शेयर में से 26 हरे और 24 लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक के  12 शेयर में से लाल और 6 हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 14 शेयरों में खरीदारी जबकि 16 में बिकवाली रही. फार्मा, इंफ्रा इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. ऑटो, रियल्टी, FMCG शेयरों में दबाव  देखने को मिला. CPSE, एनर्जी,PSE इंडेक्स  बढ़त के साथ बंद हुए.

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

Bharat Express Live

Also Read

Latest