Stock Market closed: निफ्टी NIFTY FINANCIAL SERVICES एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी लगातार 8वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी में करीब 4 साल बाद लगातार 8वें सत्र में दबाव देखने को मिला. निफ्टी 89 अंक गिरकर 17,304 पर, निफ्टी बैंक 38 अंक गिरकर 40,269 पर और सेंसेक्स 326 अंक गिरकर 58,962 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 शेयर में 33 लाल और 17 हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक 12 शेयर में से 7 लाल और 5 हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 10 शेयरों में खरीदारी जबकि 20 में बिकवाली रही. 5सत्रों में गिरावट के बाद मिडकैप में रिकवरी देखने को मिली. फार्मा, एनर्जी, मेटल,IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.