सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नवंबर 2024 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की जानकारी दी है. इस जापानी ब्रांड की भारतीय इकाई ने इस साल नवंबर में 94,370 यूनिट बेची, जो नवंबर 2023 की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है. बीते साल समान अवधि में कंपनी ने 87,096 यूनिट की बिक्री की थी.
इस साल नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 78,333 यूनिट रही. बीते साल नवंबर में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 73,135 यूनिट रही थी. नवंबर 2024 में कंपनी के निर्यात में भी सालाना आधार पर 15 प्रतिशत का उछाल रहा, जो नवंबर 2023 में 13,961 यूनिट की तुलना में इस बार 16,037 यूनिट था.
ग्राहकों का विश्वास
नवंबर के बिक्री प्रदर्शन को लेकर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स, मार्केटिंग और आफ्टर सेल्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा, ‘बिक्री में यह उछाल ग्राहकों का सुजुकी दोपहिया वाहनों के प्रति विश्वास को दिखाता है. यह उपलब्धि हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण की सफलता और हमारी टीम, भागीदारों और डीलर नेटवर्क के अटूट समर्पण को दर्शाता है. हम इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति को मजबूत करते हुए वैल्यू-पैक्ड प्रोडक्ट और ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के पोर्टफोलियो में Burgman Street, Suzuki Access और Suzuki Avenis स्कूटर की अच्छी-खासी मांग देखी जाती है. कंपनी के ये स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद में शामिल रहते हैं. वहीं, कंपनी की मोटरसाइकिल लाइनअप में Suzuki V-Strom SX, Suzuki Gixxer SF 250, Gixxer 250, Gixxer SF और Gixxer बाइक भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आती हैं.
TVS Motor की बिक्री भी बढ़ी
वहीं, दूसरी ओर घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने नवंबर में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने मोटरसाइकिल और स्कूटर की 3,92,473 यूनिट बेचीं. यह एक साल पहले इसी महीने बेची गई 3,52,103 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री से अधिक है. भारतीय घरेलू बाजार में, कंपनी ने नवंबर 2024 में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,05,323 यूनिट की बिक्री की, जो नवंबर 2023 में दर्ज 2,87,017 यूनिट से अधिक है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.