Bharat Express

गुरुवार को शेयर बाजार सपाट खुला, मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी, SENSEX 33.36 अंक बढ़कर 76,566.32 पर

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 120 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,838 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 36.20 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,576 पर था.

Sensex Today: शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला. बाजार के मुख्य सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. सुबह 9:30 बजे तक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 33.36 अंक बढ़कर 76,566.32 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 34.50 अंक बढ़कर 23,197.60 पर पहुंच गया. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 120 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,838 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 36.20 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,576 पर था.

ऑटो, आईटी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स पर दबाव देखा जा रहा है. पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, नेस्ले, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और सनफार्मा टॉप गेनर्स थे.

बाजार में रिकवरी अच्छी है

वहीं टाटा मोटर्स, जोमैटो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एसबीआई, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार में रिकवरी अच्छी है, क्योंकि इसका नेतृत्व उचित मूल्य वाले लार्जकैप कर रहे हैं.

चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी के लिए 23,050, फिर 22,950 और 22,800 एक अहम सपोर्ट होगा. वहीं, 23,250 एक अहम रुकावट का स्तर है. अगर यह ब्रेक होता है तो 23,400 और फिर 23,500 के भी स्तर देखने को मिल सकते हैं.

क्रूड $72.62 प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड $75.52 प्रति बैरल पर

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो का बाजार हरे निशान में है. वहीं, बैंकॉक और जकार्ता के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. बुधवार को अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बाद वहां के बाजारों में आधा प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली.

कच्चे तेल भी सपाट बना हुआ है. डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.62 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 75.52 डॉलर प्रति बैरल पर है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,586 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी. घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,792 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read