फोटो- सोशल मीडिया
रिटेल सेक्टर की जाइंट कंपनी वॉलमार्ट के CEO डग मैकमिलन (Doug McMillon) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर वॉलमार्ट ने अपने ट्वीटर हैंडल से साझा किया है. इसमें लिखा गया है, “उम्दा बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका आभार.”
10 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट
इसी ट्वीट में आगे मैकमिलन ने लिखा, “हम 2027 से पहले भारत से 10 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट निर्धारित करने दिशा में कार्यरत हैं….और भारत को वैश्विक स्तर पर एक्सपोर्ट लीडर की भूमिका में लाने के लिए यहां की लॉजिस्टिक्स और स्कील डेवलपमेंट के प्रति समर्पित हैं.” डग मैकमिलन ने भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता दूसरे मंचों से भी जाहिर की है. जिसमें उन्होंने व्यापार को 2017 तक 10 अरब डॉलर तक पहुंचाने का वादा किया. इसमें आपूर्तिकर्ताओं और भागीदारों तथा छोटे एवं मझोले उद्यमों का व्यापक नेटवर्क तैयार करना भी शामिल है.
वॉलमार्ट सीईओ भारत की यात्रा पर
गौरतलब है कि वॉलमार्ट के सीईओ समेत दूसरे अधिकारी भारत की यात्रा पर हैं. बेंगलुरू में अलग-अलग भारतीय कंपनियों के साथ बैठक भी हुईं. मैकमिलन और मैककेना ने भारत में अपने प्रमुख कार्यक्रमों के तहत कई आपूर्तिकर्ताओं, व्यावसायियों, कारीगरों से मुलाकात की. इनमें वॉलमार्ट सोर्सिंग, वॉलमार्ट वृद्धि, फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट समर्थ, फोनपे, वॉलमार्ट मार्केटप्लेस, वॉलमार्ट ग्लोबल टेक और वॉलमार्ट फाउंडेशन मुख्य रूप से शामिल थे.