Bharat Express

World Bank ने घटाया भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान, 6.3% की दर से बढ़ेगी इकोनॉमी

हालांकि World Bank ने एक ओर भारत की ग्रोथ रेट को कम किया गया है तो वहीं दूसरी ओर ग्लोबल ग्रोथ रेट में सुधार हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

World Bank Lowers India’s Growth Rate : World Bank ने भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान में कटौती कर दी है. वर्ल्ड बैंक ( World Bank ) के ताजे अनुमान के मुताबिक भारत की इकोनॉमी FY23-24 में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी. ये जनवरी में बैंक द्वारा लगाए गए अनुमान से 0.3 फीसदी कम है. हालांकि एक ओर भारत की ग्रोथ रेट को कम किया गया है तो वहीं दूसरी ओर ग्लोबल ग्रोथ रेट में सुधार हुआ है. वर्ल्ड बैंक का कहना है कि अमेरिका और बाकी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की परफॉर्मेंस के अनुमान से बेहतर है. इसीलिए ऐसा कहा जा सकता है कि ग्लोबल इकोनॉमी FY23-24 में 2.1% की दर से वृद्धि करेगी जबकि जनवरी में इसके लिए 1.7% का अनुमान लगाया गया था.

ये भी पढ़ें- Byju’s ने लेंडर्स को कोर्ट में घसीटा, लोन चुकाने से किया इंकार

क्यों कम हुई भारत की ग्रोथ रेट-

वर्ल्ड बैंक का कहना है कि भारत में निजी उपभोग और निवेश में अप्रत्याशित जुझारूपन देखने को मिल रहा है.  साथ ही वर्ल्ड बैंक ने भारत में सेवाओं की वृद्धि मजबूत होने की बात भी कही  है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वृद्धि दर में सुस्ती की मुख्य वजह यहां ऊंची महंगाई दर और लोन की कॉस्ट बढ़ना है. इसी कारण से निजी खपत प्रभावित हो रही है.

वर्ल्ड बैंक ग्रुप के नव-नियुक्त अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, ”गरीबी को कम करने और समृद्धि के प्रसार का सुनिश्चित तरीका रोजगार है. ग्रोथ रेट कम होने के कारण रोजगार उत्पन्न करने की दर बेहद कम है. वृद्धि दर धीमी होने का मतलब है कि रोजगार सृजन भी मुश्किल होगा।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि हमें ध्यान रखना होगा कि ये अनुमान निश्चित नहीं है हम इन्हें बदल सकते हैं. उसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.

भारतीय आंकड़े क्या कहते हैं ? – 

आपको बता दें कि हाल ही में जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक भारत की इकोनॉमी मार्च तिमाही में 6.1 फीसदी से बढ़ी है. इसके साथ ही भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिए 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2% हो गया है. सरकार को उम्मीद है कि ग्लोबल स्लोडाउन के बावजूद भारत की ग्रोथ रेट 6.5 रहना तो तय है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest