Bharat Express

50 लाख से ज्यादा शेयरहोल्डर के साथ Yes Bank ने बनाया रिकॉर्ड

2020 में यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक रीकंस्ट्रक्शन स्कीम बनाई थी. लेकिन इस साल

yes-bank

प्रतीकात्मक तस्वीर

Yes Bank Share Holder : यस बैंक (Yes Bank ) ने अपने नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. यस बैंक भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है. जिसके शेयर होल्डर्स ( share holders ) की संख्या 50 लाख को पार गई. यस बैंक (Yes Bank ) के बाद दूसरा नंबर टाटा पॉवर ( tata power ) का है जिसके शेयर होल्डर्स की संख्या 38.5 लाख है.हालांकि टाटा पॉवर के शेयर होल्डर्स की संख्या दिसंबर तिमाही के हिसाब से है, जबकि यस बैंक के शेयर होल्डर्स की संख्य मार्च तिमाही के आंकड़ों को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें-

भारत की बड़ी उपलब्धि, मोबाइल एक्सपोर्ट आंकड़ा 11 अरब डॉलर के पार

मार्च तिमाही में बढ़ी संख्या- 

दिसंबर तिमाही में यस बैंक ने शेयरहोल्डर्स की संख्या 48.1 लाख बताई थी, जो फिलहाल अब बढ़कर 50.6 लाख हो गई है. बता दें कि यस बैंक के सभी शेयर्स पब्लिक हैं. आपको बता दें कि 2020 में यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक रीकंस्ट्रक्शन स्कीम बनाई थी. इस स्कीम के तहत निवेशकों को मार्च 2023 तक शेयरों को बेचने पर रोक लगा दी गई थी. इस मार्च 2023 को ये लॉक इन पीरियड खत्म हो गया. लॉक इन पीरियड ( Lock in Period ) खत्म होने के बाद से शेयरों में लगातार बिकवाली ( selling in shares ) देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

लोन डिफॉल्ट पर मनमानी पेनाल्टी नहीं वसूल कर पाएंगे Bank , RBI ने जारी किया रुल ड्राफ्ट

लगातार शेयर की गिर रही है कीमत – 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 13 अप्रैल, 2023 को  यस बैंक के शेयर ( yes bank share price ) 0.97 फीसदी गिरकर 15.25 रुपये पर बंद हुए. वहीं पिछले महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर्स में 1.93 फीसदी की कमी देखी गई थी. बीते एक साल में कंपनी के शेयर्स 24.8 रुपये के स्तर तक पहुंचे है. ऐसे में फिलहाल ये अपने सबसे ऊंचे स्तर से 38 फीसदी कम है. इसके साथ ही बैंक के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में 8.16 फीसदी का रिटर्न दिया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read