

ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी सर्विस देने वाली जोमैटो ने अपना नाम बदल लिया है. अब यह कंपनी ‘इटरनल’ के नाम से जानी जाएगी. इस बदलाव को कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को मंजूरी दी. हालांकि, फूड डिलीवरी बिजनेस और ऐप का नाम ‘जोमैटो’ ही रहेगा.
जोमैटो ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि नाम बदलने के लिए शेयरधारकों, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और अन्य वैधानिक प्राधिकरणों की मंजूरी जरूरी होगी. अगर यह बदलाव स्वीकृत हो जाता है, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट को ‘zomato.com’ से बदलकर ‘eternal.com’ कर दिया जाएगा.
इस बदलाव के बाद इटरनल के अंतर्गत चार प्रमुख कारोबार संचालित होंगे: जोमैटो (फूड डिलीवरी), ब्लिंकिट (क्विक कॉमर्स और ग्रॉसरी डिलीवरी), डिस्ट्रिक्ट (डायनिंग सर्विसेज), हायपरप्योर (सप्लाई चेन सॉल्यूशंस).
दीपिंदर गोयल ने नाम बदलने की बताई वजह
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को पत्र लिखकर इस बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तब हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच फर्क करने के लिए ‘इटरनल’ नाम का आंतरिक रूप से इस्तेमाल शुरू कर दिया था. हमें लगा कि जब कंपनी की पहचान सिर्फ जोमैटो तक सीमित नहीं रहेगी, तब हम इसे सार्वजनिक रूप से बदल देंगे. आज ब्लिंकिट के साथ यह बदलाव जरूरी हो गया है.”
जोमैटो के मुनाफे में बड़ी गिरावट
जोमैटो के मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 57% गिरकर 59 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 176 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की आय में 64% का इजाफा हुआ और यह 5,404 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 5,533 करोड़ रुपये रहा.
जोमैटो ने शेयरधारकों को बताया कि वह अपने ब्लिंकिट बिजनेस का तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी की योजना इस साल के अंत तक पूरे देश में 1,000 नए ब्लिंकिट स्टोर खोलने की है.
ये भी पढ़ें- Jio ने शुरू किया सबसे किफायती 3 महीने वाला रिचार्ज, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेरों फायदे
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.