Bharat Express

पंजाब: फिरोजपुर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, RDX और IED के साथ दो आतंकवादी गिरफ्तार

पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से RDX से भरे दो IED बरामद किए गए हैं.

Firozpur terrorist arrest

Firozpur Terrorist Arrest: पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से RDX से भरे दो IED बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, इनका इरादा किसी बड़े धमाके को अंजाम देने का था.

गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह बताए गए हैं. दोनों लंबे समय से एक खतरनाक आतंकी नेटवर्क का हिस्सा थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये दोनों जर्मनी में बैठे आतंकवादी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के संपर्क में थे.

लॉरेंस बिश्नोई से भी कनेक्शन

पंजाब पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि इन आतंकियों के संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी हैं, जो इस समय जेल में बंद है. माना जा रहा है कि आतंक और अपराध की यह मिली-जुली साजिश पंजाब को अस्थिर करने के मकसद से रची गई थी.

डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि फिरोजपुर की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि यह आतंकी मॉड्यूल गोल्डी ढिल्लों के निर्देश पर चल रहा था, जो फिलहाल जर्मनी में छिपा हुआ है.

ISI की साजिश नाकाम

डीजीपी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI राज्य की शांति भंग करना चाहती थी. लेकिन हमारी सतर्कता के कारण यह योजना समय रहते नाकाम कर दी गई.

गोल्डी ढिल्लों पर इनाम घोषित

गौर करने वाली बात यह है कि गोल्डी ढिल्लों पर एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. उसका नाम पहले भी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ जोड़ा गया है.

मामले में दर्ज हुई FIR

इस पूरे मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन यूनिट (SSOC) मोहाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड में हैं. उनसे आतंकवादी गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

जांच अभी जारी है

पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी अहम सुराग मिल सकते हैं. इस कार्रवाई से पंजाब में संभावित आतंकी हमले को रोकने में सफलता मिली है.


इसे भी पढ़ें- जलियांवाला बाग नरसंहार: अमित शाह ने बताया ‘काला अध्याय, जिसने देश को झकझोरा’, गृह मंत्री ने शहीदों को किया नमन


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest