Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: ‘क्या 15 लाख तुम्‍हारे अकाउंट में आए, अब 2024 में गारंटी की घंटी आई है’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार प्राइवेट भंडारण की व्‍यवस्‍था लागू करने वाली है. इससे देश में महंगाई और बढ़ेगी. जो देश 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहा है वो क्‍या विश्‍वगुरु का दर्जा हासिल करेगा.

akhilesh yadav

नामांकन के दौरान अखिलेश और डिंपल यादव के साथ सपा के अन्य नेता

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव भी लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कभी वह प्रेस कांफ्रेंस के जरिए हमला बोलते हैं तो कभी सोशल मीडिया के माध्यम से. तो वहीं आज उन्होंने मैनपुरी में अपनी पत्नी व सपा प्रत्‍याशी डिंपल यादव के नामांकन के बाद पत्रकारों से बात की और भाजपा के घोषणा पत्र पर निशाना साधा.

पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भाजपा को जुमले वाली सरकार कहा. इसी के साथ कहा कि ‘2014 में जुमला आया था और अब 2024 में गारंटी की घंटी आई है. बीजेपी सरकार में गारंटी 24 घंटे बिजली की थी. गारंटी करोड़ों नौकरियों की थी. गारंटी हमारे खाने-पीने के सामान की थी.’ अखिलेश ने आगे कहा कि 2014 में सबसे सस्‍ती चीज नमक थी और देख लीजिए कि आज नमक की कीमत कहां पहुंच गई है. महंगाई पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि सरसों की कीमत क्‍या थी और सरकार क्‍या दे रही है. गेंहू के किसान बर्बाद हो गए हैं. बीजेपी ने कोई दूसरा ऐसा एक्‍सप्रेस वे नहीं बनवाया, जहां हवाई जहाज उतर सके. कम से कम समाजवादियों ने तो ऐसा कुछ काम किया. जिन फोरलेन सड़कों पर आप लोग चलते हो वे सब भी हमारी देन हैं.

ये भी पढ़ें-UPSC Civil Services-2023: आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, लखनऊ के इस स्कूल से की पढ़ाई, देखें टॉप 40 नाम

क्या आ गए 15 लाख?

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि “15 लाख तुम्‍हारे अकाउंट आ गए क्‍या? किसानों का लोन माफ हो गया क्‍या? बिजनेसमैन का लाखों का लोन माफ हो गया?” अखिलेश ने आगे कहा कि “सपा ने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि जब कारोबारियों का कर्जा माफ हो सकता है तो हमारे किसान भाइयों का भी कर्जा माफ किया जाएगा.”

हम गरीबों को देगें शुद्ध आटा

इस मौके पर अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र का जिक्र किया और कहा कि अगर हमारी गठबंधन की सरकार बनती है तो हम गेहूं की जगह गरीबों को आटा देंगे और फ्री में डाटा भी देंगे. इसी के साथ ही अग्निवीर योजना, नोटबंदी जैसे भाजपा के कई फैसलों को गलत बताया. वह बोले कि बीजेपी सरकार प्राइवेट भंडारण की व्‍यवस्‍था लागू करने वाली है. इससे देश में महंगाई और बढ़ेगी. सपा प्रमुख ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो देश 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहा है वो क्‍या विश्‍वगुरु का दर्जा हासिल करेगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read