Bharat Express

बरेली में अपनों का ही विरोध झेल रही भाजपा, जानें छत्रपाल ने टिकट लौटाने की बात क्यों कही

Bareilly: छत्रपाल गंगवार ने कहा है कि मुझे चुनाव लड़वाने में कोई मदद नहीं कर रहा है. तो वहीं कहा जा रहा है कि यहां पर मेयर उमेश गौतम को टिकट दिया जा सकता है.

Chhatrapal Gangawar

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Election-2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election-2024) से पहले बरेली ( Bareilly ) सीट पर भाजपा अपनों का ही विरोध झेल रही है. इस बार यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटों को साधने का दावा करने वाली सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के लिए ये बरेली सीट पर रार बड़ी मुसीबत बन गया है. दरअसल इस बार भाजपा ने इस सीट से 8 बार के सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल गंगवार को टिकट दे दिया है. इसी के बाद से संतोष गंगवार के समर्थक पार्टी से नाराज चल रहे हैं और संगठन हो या स्थानीय विधायक कोई भी छत्रपाल के समर्थन में प्रचार करने के लिए तैयार नहीं है. इसी के बाद छत्रपाल ने टिकट वापस करने की चेतावनी तक दे दी है. इसी को लेकर पार्टी में लगातार टेंशन बनी हुई है.

बता दें कि छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangawar) छात्रसंघ से जुड़े रहे हैं. उन्होंने इस मामले में संगठन नेताओं से खुलकर नाराजगी जाहिर की है और टिकट वापस करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि मुझे चुनाव लड़वाने में कोई मदद नहीं कर रहा है, यही रहा तो मैं अपना टिकट वापस कर दूंगा. बता दें कि इस बार भाजपा ने 8 बार के सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल गंगवार को दे दिया है. इसी के बाद से पार्टी के लोग ही उनका विरोध कर रहे हैं. दरअसल बरेली लोकसभा में 23 लाख मतदाता है जिसमें से 35 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं तो वहीं लगभग साढ़े 3 लाख कुर्मी मतदाता हैं. इसी जातिगत समीकरण को देखते हुए बीजेपी ने पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया लेकिन उनके खिलाफ हो रहे विरोध को देखते हुए कहा जा रहा है कि पार्टी उनसे टिकट वापस ले सकती है.

ये भी पढ़ें-Gonda News: घर के बाहर खेलती 11 साल की बालिका से रेप, POCSO एक्ट में 15 साल के लड़के पर केस

इनकी खुल सकती है किस्मत

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बरेली के लिए आने वाले 72 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं. जिस तरह से पार्टी कार्यकर्ता छत्रपाल गंगवार को लेकर विरोध कर रहे हैं, उसके देखते हुए उनका टिकट कट सकता है औऱ उनकी जगह पर मेयर उमेश गौतम को टिकट दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि उमेश गौतम काफी वक्त से सांसदी के टिकट के लिए प्रयासरत हैं. अगर ऐसा होता है तो उनकी किस्मत खुल जाएगी और उनका प्रयास कामयाब भी हो जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read