Bharat Express

“बीजेपी संविधान बदलने की साजिश रच रही” प्रियंका गांधी बोलीं- प्रधानमंत्री बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करते

Lok Sabha Election 2024: भाजपा के लोग मोदी जी को ताकतवर बताते हैं लेकिन उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल कभी भी लोगों की समस्याएं कम करने में नहीं किया.

Priyanka Gandhi Vadra

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांकेर में चुनावी रैली को संबोधित की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी देश का संविधान बदलने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता जहां-जहां भाषण दे रहे हैं वहां कह रहे हैं कि हमको चार सौ सीट दे दो हम संविधान को बदल डालेंगे. यह क्यों कह रहे हैं.

“बीजेपी संविधान बदलने की साजिश रच रही”

उन्होंने कहा, “एक तरफ यह छोटे नेता और उनके कई मंत्री जगह-जगह जाकर कह रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे दूसरी तरफ मोदी जी और उनके बड़े नेता कहते हैं कि हम संविधान को नहीं बदलेंगे. आपको क्या लगता है कि भाजपा के नेता बगैर मोदी जी की इजाजत इतनी बड़ी बात कह सकते हैं. यह पूरी साजिश है. जिस संविधान ने आपको अधिकार दिया, आपको वोट करने का अधिकार दिया, आरक्षण दिया, जिसने आदिवासियों की संस्कृति को बचाकर रखा, दलितों को आगे बढ़ाने का काम किया, भाजपा इस संविधान को बदल कर आपके अधिकार को कमजोर करना चाहती है”

बीजेपी सिर्फ वादे करती है- प्रियंका गांधी

कांग्रेस पार्टी की महासचिव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा दिखावे की राजनीति करती है. भाजपा के लोग मोदी जी को ताकतवर बताते हैं लेकिन उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल कभी भी लोगों की समस्याएं कम करने में नहीं किया. कल मोदी जी धूमधाम से आएंगे बड़ी-बड़ी बातें की जाएंगी, आपके सामने बड़े-बड़े वादे करेंगे जैसे पहले किए थे. आदिवासी संस्कृति की बात होगी, लेकिन उसको बचाने का काम नहीं होगा.”

यह भी पढ़ें- “देश का युवा गुस्से में है…कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता”, पीएम मोदी बोले- Congress ने देश को खोखला कर दिया

उन्होंने कहा, “आपसे बेरोजगारी की बात नहीं करेंगे, महंगाई के बारे में बात नहीं करेंगे. आपको यही दिखाने की कोशिश होगी कि वह बहुत ताकतवर हैं. आप भरोसा करें सब कुछ ठीक हो जाएगा. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या पिछले 10 सालों में सब कुछ ठीक हो गया. यह दिखावे की राजनीति है.आपने इंदिरा जी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) को बहुत आदर दिया. आज जब मैं उनकी पोती आपके सामने आती हूं आप मेरा सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने दिखावे के लिए राजनीति नहीं की. आपके बीच आईं आपकी समस्याओं को उन्होंने समझा.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read