Bharat Express

Delhi Assembly Election 2025: पहली बार चुने गए 32 विधायक, जानें किन नेताओं ने चौथी बार जीती सीटें

दिल्ली में इस बार 32 नए विधायक पहली बार चुने गए हैं, जबकि कई पुराने नेताओं ने चौथी बार जीत दर्ज की हैं. विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी की जीत शानदार रही.

BJP

सांकेतिक तस्वीर.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने के बाद सभी 70 विधायकों के चेहरे सामने आ गए हैं, जिनमें से 32 पहली बार विधानसभा पहुंचेंगे. इन नए चेहरों में बीजेपी के सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और आम आदमी पार्टी (AAP) के कई युवा नेता शामिल हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा, कुलवंत राणा और तलविंदर सिंह मारवाह ने लगातार चौथी बार चुनाव जीता है. वहीं, आम आदमी पार्टी के संजीव झा, सोमदत्त और अजय दत्त जैसे नेताओं ने भी अपनी जीत को चार बार की हैट्रिक में बदल दिया.

विजेता नेताओं की हैट्रिक और चौका

इस बार दिल्ली विधानसभा में जीत का चौका मारा है उन नेताओं ने जिन्होंने लगातार चौथी बार विजय प्राप्त की. इनमें बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा, कुलवंत राणा और तलविंदर सिंह मारवाह के नाम प्रमुख हैं. आम आदमी पार्टी के संजीव झा, सोमदत्त, विशेष रवि, जरनैल सिंह, अजय दत्त और वीर सिंह धींगान ने भी लगातार चौथी बार विधानसभा में कदम रखा है.

दिल्ली की राजनीति में एक और खास पहलू यह है कि कई नेताओं ने तीसरी बार चुनाव जीतकर अपनी स्थिति मजबूत की है. आम आदमी पार्टी के गोपाल राय, इमरान हुसैन, सहीराम और अमानतुल्लाह ने तीसरी बार जीत हासिल की. बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता, कैलाश गहलोत और करतार सिंह तंवर ने भी तीसरी बार जीत की हैट्रिक बनाई है, हालांकि कैलाश और करतार ने पिछला चुनाव आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीता था.

32 सीटें पहली बार चुने गए MLAs की

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 सीटों में से 32 सीटें पहली बार चुने गए विधायकों ने जीती हैं, जो राजधानी में नए नेतृत्व की उम्मीद दिखाती हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद से छठी बार जीत दर्ज की, जिससे वे शोएब इकबाल के रिकॉर्ड के बराबर हो गए. वहीं, अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान ने भी पांचवीं बार विधानसभा पहुंचने में सफलता पाई.

ये हैं नव निर्वाचित विधायकों के नाम

कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा, बीजेपी के सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, शिखा रॉय और आम आदमी पार्टी के कई युवा नेताओं ने भी पहली बार विधानसभा में जगह बनाई है. इसके अलावा, श्याम शर्मा जैसे नए चेहरे भी पार्टी की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे यह भी दर्शाते हैं कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही, जिसमें पुराने और नए दोनों ही नेताओं ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की. खासकर बीजेपी के कुछ नेताओं ने AAP से चुनाव लड़ा और अच्छे परिणाम प्राप्त किए.

यह भी पढ़िए: दिल्ली CM पर फैसला PM मोदी के अमेरिका दौरे के बाद होगा, अमित शाह के घर हुई BJP नेताओं की बैठक



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read