
फोटो— दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के शीर्ष नेता।

Delhi CM Candidate BJP: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 26 साल बाद विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिलीं. कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. अब, मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है.
रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें दिल्ली भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद तय किया जाएगा. पीएम मोदी फिलहाल फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे, और उनके लौटने के बाद ही मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.
MLAs से मिलेंगे BJP प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम 5 बजे सभी 48 जीते हुए विधायकों से मिलेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, सात लोकसभा सीटों के विधायकों के अलग-अलग गुटों से भी दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में मुलाकात की जाएगी. इस दौरान विधायकों के मन टटोले जाएंगे.
CM आतिशी का इस्तीफा और विधानसभा भंग
इससे पहले, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया.
दिल्ली में BJP सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू
इस तरह दिल्ली में भाजपा की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जीते हुए विधायकों से मुलाकात करेंगे, जहां वे भविष्य की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करेंगे. आज, प्रवेश वर्मा और कैलाश गहलोत जैसे नेता भी उप-राज्यपाल से मिले हैं.
यह भी पढ़िए: सीएम की कुर्सी गई, मगर कितनी सुविधाएं बचीं? जानिए पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिलने वाले खास सरकारी फायदे
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.