वोट डालने के बाद धर्मेंद्र.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अपना वोट डालने गए थे. 88 वर्षीय अभिनेता मतदान केंद्र की ओर जाते समय फोटो पत्रकारों (Paparazzi) को देखकर मुस्कुराए, हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि वह मीडिया पर अपना आपा खो बैठे.
इसका एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें अभिनेता धर्मेंद्र एक मीडियाकर्मी के सवाल पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र कहते नजर आ रहे हैं, ‘अच्छे शहरी बनो, देश भक्त बनो, मां-बाप से प्यार करो… आपको मालूम है, जो मुझसे कहलवाना चाहते हैं.’
हेमा मालिनी भी थीं साथ
यह घटना तब हुई जब धर्मेंद्र वोट डालकर लौट रहे थे. इस दौरान भाजपा सांसद और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी भी बेटी ईशा देओल के साथ पोलिंग बूथ पर नजर आईं. एक्ट्रेस ने पीच कलर की साड़ी पहनी हुई थीं.
View this post on Instagram
मुंबई सुबह से ही अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, फरहान और जोया अख्तर, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, अनिल कपूर और वरुण धवन सहित कई बॉलीवुड हस्तियों को मतदान केंद्रों पर वोट डालने के बाद देखा गया है.
49 सीटों पर हो रहा है मतदान
धर्मेंद्र ने पिछले साल करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बड़े पर्दे पर वापसी की. इस साल धर्मेंद्र, शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे.’ वह जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म 21 में दिखाई देंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत भी हैं. फिल्म के 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है.
मालूम हो कि आज (20 मई को) 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर 5वें चरण के तहत मतदान हो रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की तीन, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.